Friday, April 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

हाउसिंग सोसाइटी के चेयरमैन को कार की बोनट पर घसीटा

ठाणे : ठाणे जिले में विवाद के बाद एक हाउसिंग सोसाइटी के चेयरमैन को कार की बोनट पर घसीटने की घटना सामने आई है. इससे चेयरमैन को चोटें भी आई हैं. पुलिस ने सोमवार को घटना की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक यह घटना शिलफाटा क्षेत्र के पाडले गांव में हुई. पुलिस के अनुसार, इस मामले में भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत एफआ ईआर दर्ज की गई है. इसमें धारा 281 (लापरवाह ड्राइविंग) और धारा 125 (ए) (3) (ऐसा कृत्य जो जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालता हो) शामिल हैं.
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सोसाइटी में एक बैठक चल रही थी. बैठक में पीड़ित, आरोपी और एक लिफ्ट ठेकेदार मौजूद थे. बैठक लिफ्ट खराबी को लेकर चल रही थी. आरोप है कि बैठक के दौरान आरोपी अचानक बैठक से उठकर चला गया और अपनी कार में बैठ गया. इस पर सोसाइटी के चेयरमैन ने उसे रोकने की कोशिश की।

Spread the love