ठाणे: भिवंडी में एक रिटेनिंग वॉल उठाते समय क्रेन का तार टूटकर गिरने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान जयराज वाकुभाई कमालिया के रूप में हुई है, जो भिवंडी के खरबाओ गांव में अपने परिवार के साथ रहता था। वह कार्यस्थल पर सुपरवाइजर के रूप में काम करता था।
भिवंडी में रिटेनिंग वॉल को क्रेन की मदद से उठाया जा रहा था, तभी अचानक तार टूट गया और रिटेनिंग वॉल एक मजदूर पर गिर गई। यह घटना भिवंडी के रहनाल गांव में हुई, जहां ट्रैक विस्तार का काम चल रहा है। अन्य मजदूर और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुंभार ने कहा, “हमने अभी तक आकस्मिक मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज की है। आगे की जांच जारी है।”
भिवंडी में क्रेन का तार टूटकर गिरने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत
