Friday, March 14metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Cyber Crime : सायबर गुलामी का खौफनाक खुलासा… टारगेट पूरा नहीं करने पर महिलाओं का रेप

मुंबई : सायबर गुलामी का खौफनाक खुलासा हुआ है। विदेशों में भारतीय लोगों को सायबर ठगी की जंजीर में जकड़ कर रखा जा रहा है। टारगेट पूरा नहीं करने पर महिलाओं का रेप किया जाता है और पुरुषों के साथ मारपीट कर उन्हें एक कमरे में बंद कर भूखा-प्यासा रखा जाता है। इस तरह का सनसनीखेज खुलासा सायबर गुलामी से बचकर आए पीड़ितों ने किया है। बचकर आनेवाले ६ लोग मुंबई के रहनेवाले हैं। पीड़ितों ने यह भी खुलासा किया है कि अभी भी ३०० से ज्यादा भारतीय सायबर गुलामी में फंसे हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, म्यांमार, बोकेओ के लाओस प्रांत से रचा जा रहा है डिजिटल अरेस्ट ठगी का कारोबार। फर्जी नौकरी का झांसा देकर भारतीय नागरिकों को लाओस में चीनी सिंडिकेट द्वारा डिजिटल अरेस्ट ठगी का काम करवाया जा रहा है। बोकेओ का लाओस प्रांत में चीनी सिंडिकेट का मुख्यालय बन गया है। हाल ही में सायबर गुलामी के चंगुल से बचकर मुंबई के ६ लोग आए हैं। घाटकोपर में रहनेवाले सलमान खान ने बताया कि उसे बैंकॉक में कंप्यूटर की नौकरी दिलाने के नाम पर ले गए थे, लेकिन बाद में उसे पता चला कि बैंकॉक के बजाय उसे लाओस ले जाया गया, वहां उनसे भारतीय लोगों को डिजिटल अरेस्ट करके ठगी का जबरन काम करवाया जाता था।

Spread the love