Saturday, March 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

सांताक्रूज इलाके में होटल में युवती ने की आत्महत्या

मुंबई। सांताक्रूज इलाके में एक युवती के आत्महत्या का मामला सामने आया है। युवती ने होटल के कमरे में आत्महत्या की है, जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने वाली युवती का नाम ईशानी कुमारी है। घटनास्थल से पुलिस को किसी भी प्रकार की सुसाइड नोट बरामद नहीं हुई है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। प्राथमिक जांच में पुलिस ने एडीआर दर्ज कर लिया है, वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला अपने प्रेमी से मिलने के लिए मुंबई आई हुई थी और उससे मिलकर लौटने के बाद ही उसने आत्महत्या की है।

फिलहाल पुलिस उसके प्रेमी और उसके परिवार वालों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। वाकोला पुलिस ने अदर एडीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या करने वाली युवती अपने परिवार के साथ बिहार में रहती थी। मध्य प्रदेश में अपना पढ़ाई पूरा करने वाली कुछ समय पहले अपने प्रेमी से मिलने वह मुंबई आई, लेकिन प्रेमी से मिलकर लौटने के बाद वह अपने लक्ष्मी पैलेस होटल में गई।

जहां चेक आउट का समय होने के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की और संपर्क न होने पर महिला के दरवाजा न खोलने की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल का दरवाजा खोला तब महिला को लटका हुआ पाया। उसे तुरंत वी. एन. देसाई अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।

Spread the love