मुंबई। चेंबूर स्थित ठक्कर बप्पा सूर मंदिर स्टूडियो में मशहूर गायिका सुशीला सुनील गांगुर्डे का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संगीत जगत में अपनी अनूठी पहचान बनाने वाली सुशीला गांगुर्डे न केवल अपनी गायकी के लिए जानी जाती हैं, बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके इसी योगदान और मधुर आवाज़ की सराहना करने के लिए बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध गायक, कोरियोग्राफर और उनके साथी कलाकार इस खास मौके पर उपस्थित हुए। सभी ने मिलकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में सुशीला गांगुर्डे के मित्रों और प्रशंसकों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस मौके पर उनकी मित्र और कलाकार वैशाली डुबटे की शादी की सालगिरह भी मनाई गई, और सभी ने उन्हें भी भरपूर शुभकामनाएं दी ।
अंत में, सुशीला गांगुर्डे ने सभी उपस्थित मेहमानों, अपने साथी गायकों और प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया।