
मुंबई। वडाला में कल ‘कामाक्षी’ वेब सीरीज का प्रमोशन और होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही भव्य तरीके से संपन्न हुआ। यह खास कार्यक्रम बॉलीवुड अभिनेता, समाजसेवक एवं शिवसेना प्रणीत उत्तर भारतीय सेल महाराष्ट्र राज्य समन्वयक – ओमकार जयसवाल के जयसवाल फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा आमदार कालिदास कोलंबकर और शिवसेना (शिंदे गुट) की पूर्व नगरसेविका पुष्पा कोली, वरिष्ठ समाजसेवक – अखिलेश सिंह मौजूद रहे । इस मौके पर ‘कामाक्षी’ वेब सीरीज के निर्माता मनीष कुमार वर्मा और आराधना सचान तथा लेखक व निर्देशक मनीष कुमार वर्मा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। सम्मान समारोह में दोनों को विधायक द्वारा मोमेंटो, शाल और तुलसी पौधा देकर सम्मानित किया गया, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया।
MKV Arts Film के बैनर तले बनी वेब सीरीज ‘कामाक्षी’ एक दमदार कहानी पर आधारित है, जिसमें अभिनेता ओमकार जयसवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने वेब सीरीज की मुख्य हीरोइन आराधना सचान (कामाक्षी) के गुरु ऋषि पांडुरंग का किरदार निभाया है, जो कहानी का एक मजबूत स्तंभ है।
इस समारोह में वेब सीरीज से जुड़े कई कलाकार और टेक्नीशियन भी शामिल हुए, जिनमें विजय मानवतकर, कंवलजीत सिंह रंधावा, प्रवीण राणा, संगीत निर्देशक संकेत गुडेकर, रमेश पाठक, विवेक सिंह, आनंद सिंह और सत्यम प्रमुख रहे। इन सभी कलाकारों को भी मंच पर बुलाकर विधायक द्वारा मोमेंटो, शाल और तुलसी पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में ओमकार जयसवाल की भूमिका सराहनीय रही। उनके प्रयासों से ‘कामाक्षी’ वेब सीरीज के प्रमोशन को भव्यता और नई ऊंचाई मिली। कार्यक्रम में आए सभी कलाकारों और अतिथियों ने उनके इस शानदार आयोजन के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
इस भव्य प्रमोशन के बाद ‘कामाक्षी’ वेब सीरीज DD Player OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। दर्शक इसे गूगल प्ले स्टोर से DD Player ऐप डाउनलोड कर देख सकते हैं और अपनी रेटिंग भी दे सकते हैं।