मुंबई। अखबार केवल खबरें ही नहीं देता, बल्कि समाज और सरकार के बीच सेतु का काम करता है। यह नागरिकों की समस्याओं को आवाज देता है और सरकार की नीतियों पर पैनी नजर रखता है। इसी प्रतिबद्धता के साथ दैनिक मुंबई अमरदीप पिछले 16 वर्षों से अपनी पत्रकारिता के माध्यम से समाज की सेवा कर रहा है। इस वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य आयोजन का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को महाराष्ट्र गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया।
16 मार्च को यह समारोह अजंता पार्टी हॉल, गोरेगांव पश्चिम में आयोजित किया गया, जहां दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। धड़क कामगार यूनियन नेता अभिजीत राणे के नेतृत्व में इस भव्य आयोजन में उद्योगपति प्रह्लाद अग्रवाल, ओमप्रकाश सिंह, समाजसेविका नीलम तेली जैन, नीतू सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अखबार के समर्पित कार्य को सराहते हुए उपस्थित अतिथियों और पत्रकारों को शॉल, श्रीफल और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दैनिक मुंबई अमरदीप के संपादक उपेंद्र पंडित ने सभी मेहमानों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि अखबार भविष्य में भी इसी तरह निष्पक्ष और सशक्त पत्रकारिता करता रहेगा।
राज्यस्तरीय जीवन गौरव सम्मान से सम्मानित होंगे पत्रकार राजेश विक्रांत

इस विशेष मौके पर जाने-माने पत्रकार एवं लेखक राजेश विक्रांत को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय जीवन गौरव सम्मान – छत्रपति शिवाजी महाराज राष्ट्रीय एकता पुरस्कार मिलने की घोषणा की गई। इस सम्मान के लिए उनका अग्रिम स्वागत और सत्कार इस कार्यक्रम में किया गया, जिसमें पत्रकार जगत और साहित्य प्रेमियों में विशेष उत्साह देखा गया।
राजेश विक्रांत जी को यह पुरस्कार 18 मार्च को बांद्रा पूर्व के रंग शारदा में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा प्रदान किया जाएगा, जिसमें उन्हें स्मृति चिन्ह और 1 लाख रुपये की नकद राशि दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के डिगरिहन का पुरवा में जन्मे विक्रांत जी ने 1990 से मुंबई में पत्रकारिता की शुरुआत की और अब तक 50 से अधिक पत्र-पत्रिकाओं में 15,000 से अधिक लेख लिख चुके हैं। वे पत्रकारिता कोश व मीडिया डायरेक्टरी के सहायक संपादक, विकलांग की पुकार और गऊ भारत भारती के प्रबंध संपादक हैं।
विक्रांत जी की व्यंग्य लेखन में विशेष रुचि रही है और उनकी पुस्तक “बतरस” को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा “आचार्य रामचंद्र शुक्ल व्यंग्य पुरस्कार” से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में “मुंबई माफिया: एक एन्साइक्लोपीडिया,” “मुंबई में एक और समंदर,” “सत्संग सार,” “आमची मुंबई” जैसी चर्चित रचनाएं शामिल हैं। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित पुस्तक “राजेश विक्रांत: व्यक्ति एक, व्यक्तित्व अनेक” का प्रकाशन 2015 में हुआ था। इस मौके पर उपस्थित मुंबई मित्र के समूह संपादक – अभिजीत राणे, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश वैष्णव, मेट्रो दिनांक समाचार पत्र के प्रधान संपादक – दीनानाथ तिवारी , वरिष्ठ पत्रकार शिवशंकर तिवारी ने राजेश विक्रांत जी को बधाई दी।