कल्याण : तलोजा जेल की उस कोठरी से प्राधिकारियों को एक डायरी मिली है जिसमें एक नाबालिग लड़की से बलात्कार और उसकी हत्या का आरोपी व्यक्ति बंद था। उक्त डायरी में आरोपी व्यक्ति ने कथित तौर पर लिखा था कि वह अव-सादग्रस्त था और उसने अपनी आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी। विशाल गवली (35) पर पिछले साल दिसंबर में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण शहर में एक नाबालिग लड़की के साथ बला-त्कार और उसकी हत्या का आरोप था। पुलिस ने पहले बताया था कि आरोपी व्यक्ति रविवार सुबह पड़ोसी नवी मुंबई स्थित तलोजा केंद्रीय जेल के शौचालय में लटका हुआ मिला। खारघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रा-धिकारियों को गवली की कोठरी में एक डायरी मिली है, जिसमें उसने कथित तौर पर लिखा है कि वह अवसाद में था, क्योंकि उसकी पत्नी (मामले में सह-आरोपी) उसकी ओर ध्यान नहीं दे रही थी और उस पर विश्वास नहीं कर रही थी। अधिकारी ने बताया कि गवली ने डायरी में यह भी लिखा है कि वह अपने कृत्य (आत्महत्या) के लिए किसी को दोषी नहीं ठहरा रहा है।
कल्याण बलात्कार-हत्या मामले के आरोपी की कोठरी से डायरी मिली: पुलिस
