मुंबई । अंधेरी इलाके में रहने वाली 32 वर्षीय विवाहित महिला को उसके दोस्त द्वारा अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने और पैसे की मांग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खार पुलिस ने आरोपी रोहित उर्फ रामप्रसाद नारायण पांडे को गि-रफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला से 2 लाख रुपये की मांग कर रहा था और पैसे न देने पर उसके निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था। पुलिस के अनुसार, पीड़ित अपने परिवार के साथ अंधेरी इलाके में रहती है। वहीं, उसकी जान-पहचान रोहित से हुई, जो पास ही में नौकरी करता था। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहरी हो गई और यह रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया। दोनों के बीच नियमित बातचीत और मुलाकातें होती रहीं।
कुछ महीने पहले आरोपी ने महिला को खार में मिलने बुलाया और एक होटल ले गया, जहां दोनों ने आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद भी दोनों कई बार मिले और शारीरिक संबंध बनाए।
प्रेमी ने प्रेमिका के अंतरंग वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की दी धमकी… वीडियो न डालने के लिए मांगे दो लाख रुपए
