Friday, December 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई: पी–दक्षिण विभाग में ₹20 करोड़ के पब्लिक फंड घोटाले का बड़ा पर्दाफाश !

गोरगांव (पूर्व), मुंबई : मुंबई महानगरपालिका (BMC) के पी–दक्षिण विभाग अंतर्गत वार्ड क्रमांक 51 एवं 54 में वर्ष 2024 के दौरान स्वीकृत ₹20 करोड़ के पब्लिक फंड में हुए कथित महाघोटाले का आज सनसनीखेज खुलासा किया गया। इस संबंध में स्वराज शक्ति सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष करूणा धनंजय मुंडे एवं भ्रष्टाचार विरोधी मंच (अखिल भारतीय) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.बी. सिंह (वरिष्ठ पत्रकार) के तत्वावधान में बीएमसी के पी–दक्षिण विभाग कार्यालय, एस.बी. रोड, गोरेगांव (पूर्व) में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दस्तावेज़ी साक्ष्यों के साथ आरोप लगाया गया कि मनपा के कुछ भ्रष्ट अधिकारी, स्थानीय नेता और चुनिंदा ठेकेदारों की मिलीभगत से सड़क व ड्रेनेज जैसे बुनियादी विकास कार्य काग़ज़ों में दिखाकर करोड़ों रुपये का सार्वजनिक धन हड़प लिया गया, जबकि ज़मीनी स्तर पर कार्य या तो नाममात्र हुआ या हुआ ही नहीं।

नगरसेवक पर गंभीर आरोप
करूणा धनंजय मुंडे ने इस कथित घोटाले में स्थानीय नगरसेवक स्वपनिल टेंबुलकर को मुख्य अभियुक्त बताते हुए कहा कि जनता के पैसे की खुली लूट हुई है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं को किसी भी सूरत में राजनीतिक संरक्षण नहीं मिलना चाहिए।

FIR और सख़्त कार्रवाई की मांग
भ्रष्टाचार विरोधी मंच की ओर से मनपा के दोषी अधिकारियों और घोटालेबाज़ ठेकेदारों पर तत्काल FIR दर्ज करने, निलंबन और विभागीय जांच की मांग की गई। मंच ने यह भी कहा कि यदि समयबद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो जनआंदोलन और कानूनी लड़ाई और तेज़ की जाएगी।

हाईकोर्ट में याचिका, EOW ने लिया संज्ञान
संस्था के सहयोगी मयूर गोसावी द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट पिटीशन (WPL/41582/2025) दायर की गई है। साथ ही, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

उपमुख्यमंत्री से अपील
प्रेस वार्ता में करूणा मुंडे ने माननीय उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से अपील की कि टेंबुलकर जैसे भ्रष्ट नेताओं को आगामी नगरसेवक चुनाव में टिकट न दिया जाए, अन्यथा जनता उन्हें करारी शिकस्त देगी। उन्होंने आगामी चुनाव में वार्ड 51 से ईमानदार छवि वाले प्रत्याशी को मैदान में उतारने का आह्वान किया।

AE पर भी सवाल, मौके से फरार
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही कथित घोटाले से जुड़े मेंटेनेंस विभाग के सहायक अभियंता निषाद कुलकर्णी पर भी गंभीर सवाल उठे। आरोप है कि उन्होंने पत्रकारों के पहुंचने से पहले सुरक्षाकर्मियों को गेट बंद करने का आदेश दिया और मौके से फरार हो गए।

जनहित का मुद्दा
वक्ताओं ने कहा कि यह मामला सिर्फ भ्रष्टाचार का नहीं, बल्कि जनता के हक़ और विश्वास से जुड़ा है। जनता का पैसा—जनता के सवाल के सिद्धांत पर सच्चाई सामने लाई जाएगी और दोषियों को कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।

Spread the love