Tuesday, November 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस-राकांपा गठबंधन की बढ़ाई चिंता

मुंबई: महाराष्ट्र के प्रमुख दलित नेताओं में से एक डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने अपनी वंचित बहुजन आघाडी के 37 उम्मीदवारों की घोषणा कर कांग्रेस-राकांपा गठबंधन की चिंता बढ़ा दी है। प्रकाश आंबेडकर ने एमआईएम के साथ मिलकर महाराष्ट्र की पिछड़ी जातियों धनगर, कुनबी, माली, बौद्ध, मातंग, कोली, आगरी, भील आदि को शामिल किया है। यही वर्ग कांग्रेस-राकांपा का परंपरागत वोटर रहा है। राजनीतिक समीकरण के हिसाब से ये उम्मीदवार भले जीत न पाएं, पर कांग्रेस-राकांपा के उम्मीदवारों के वोट जरूर काटेंगे।
आंबेडकर ने सूची में उम्मीदवारों के नाम के साथ उनकी जातियां लिखी हैं। हालांकि वंचित बहुजन आघाडी की पहली सूची में प्रकाश आंबेडकर का नाम नहीं है। आंबेडकर खुद सोलापुर या अकोला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। सोलापुर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे चुनाव लड़ रहे हैं। आंबेडकर बाकी उम्मीदवारों की सूची 4 दिनों में जारी करेंगे।

Spread the love