मुंबई : मुंबई पुलिस ने एक स्क्रिप्टराइटर को कथित रूप से जाली नोट छापने और करीब 15 लाख रुपये मार्केट में जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसकी दो बीवियां हैं जिनके गुजारा भत्ता और उन्हें खुश रखने के लिए उसने ऐसा किया। मुंबई के बोरिवली स्थित एसवी रोड में पुलिस ने आरोपी देव कुमार रामरतन पटेल (37) को रंगे-हाथ पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उस समय बैग के साथ संदिग्ध रूप से घूम रहा था। उसके बैग की जांच करने के बाद जाली नोट सामने आए। पुलिस ने बताया कि आरोपी रामरतन पटेल कई टीवी सीरियल की स्क्रिप्ट लिख चुका है जिसमें ईश्वर एक अपराध भी शामिल है।
पुलिस ने आरोपी के नालासोपारा घर में छानबीन की जहां से 5 लाख रुपये के नकली नोट मिले। इसमें 2 हजार, पांच सौ और 200 के जाली नोट थे। पुलिस ने आरोपी के घर से एक कंप्यूटर, स्कैनर और प्रिंटर भी जब्त किया जिससे नकली नोट बनाने और छापने का काम होता था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि स्क्रिप्टराइटिंग से उसकी अधिक कमाई नहीं हो पाती थी।
वरिष्ठ इंस्पेक्टर महेश देसाई ने बताया, ‘उसने कहा शहरों में नकली नोट जारी करना आसान नहीं है इसलिए उसने मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में इसे सर्कुलेट किया।’ आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी दो पत्नियां है और उनका ध्यान रखना और खर्चे उठाना मुश्किल है। उसकी एक पत्नी मॉडल और दूसरी हाउसवाइफ है।