मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी निवास ‘वर्षा’ के पते पर बीयर बार का लाइसेंस लेने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही बृहन्मुंबई महानगर पालिका कमिश्नर के पालिका मुख्यालय कार्यालय के पते पर हुक्का पार्लर का लाइसेंस लेने वालों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया जा रहा है। पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश में जुटी है। बता दें कि किसी व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के ‘वर्षा’ बंगले के पते पर बीयर बार और बीएमसी कमिश्नर कार्यालय के पते पर हुक्का पार्लर का ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ले लिया। बीएमसी द्वारा बिजनेस करने में आसानी के उद्देश्य से स्वत: घोषित जानकारी के आधार पर ही सर्टिफिकेट जारी करती है। ईज ऑफ डूइंग बिजनस प्रक्रिया का दुरुपयोग कर गलत जानकारी भरने वाले पर कानून के तहत कार्रवाई का प्रावधान है। बीएमसी उसी नियम में अब कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इससे पहले इसी प्रणाली का दुरुपयोग कर मुंबई हाई कोर्ट के चेंबर में बकरी ईद के समय बकरा काटने का लाइसेंस लिया गया था, जिसके बाद इस प्रणाली के दुरुपयोग पर काफी किरकिरी हुई थी।