Friday, October 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

लड़का महज 13 साल का है, जिसपर पहला केस 2014 में रजिस्टर हुआ था

13 की उम्र में हत्या में गिरफ्तार 8 की उम्र में हुई थी पहली FIR

मुंबई : कुर्ला में 18 मार्च को जौनपुर के रमाशंकर यादव की हत्या कर दी गई थी। उस मामले में 13 साल के एक नाबालिग मुश्ताक कुरैशी (बदला हुआ नाम) को उसके दोस्त मोहम्मद सादिक शेख (19) के साथ गिरफ्तार किया गया है। मुश्ताक के खिलाफ पहली एफआईआर 2014 में आईपीसी की धारा 324 के तहत दर्ज हुई थी। तब वह महज आठ साल का था। 12 साल की उम्र में उसके खिलाफ धारा 307 में हत्या की कोशिश का दूसरा केस दर्ज हुआ था। 18 मार्च को सुबह 4:45 बजे मुश्ताक और सादिक अपने एक दोस्त से बाइक मांगकर लूट के इरादे से कुर्ला पहुंचे। डीसीपी दिलीप सावंत के अनुसार, रमाशंकर अगले दिन का तत्काल टिकट लेने के लिए कुर्ला टर्मिनस जा रहा था। उसे जोगेश्वरी में अपने चाचा से भी मिलना था। उसने बैग में उनके लिए मिठाई का डिब्बा रखा था।

दोनों आरोपियों को लगा कि बैग में नोट हैं। उन्होंने लूटने के मकसद से रमाशंकर पर चाकू से चार-पांच वार किए। इंस्पेक्टर अशोक खोत और योगेश चव्हाण कहते हैं कि उसके बाद दोनों आरोपियों ने बीकेसी जाकर वहां एक राहगीर से मोबाइल फोन भी छीना था।

Spread the love