Thursday, September 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

इस शहर में चक्रवात से फैला हैजा, 9 लाख ओरल वैक्सीन लेकर पहुंचा WHO

मापुतो: मोजाम्बिक के चक्रवात (Cyclone) प्रभावित इलाकों में कम से कम 1,052 लोग हैजे (Cholera) से पीड़ित हैं. पिछले चार दिनों में यह संक्रमण तेजी से फैला है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी एक नयी रिपोर्ट में यह जानकारी दी. चार दिन पहले हैजे के सिर्फ 139 मामले थे. मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक सप्ताह से सैकडों लोग हैजे से पीड़ित हैं, इससे अभी तक सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई है. अधिकारी तथा सहायताकर्मी महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार हैजा प्रभावित बेइरा शहर में हैजे की कम से कम 900,000 डोज ओरल वैक्सीन पहुंचने की संभावना है.
एक वरिष्ठ स्वास्थ अधिकारी यूसीन इस्से ने बताया कि बेइरा में हैजे का टीकाकरण शुरू होगा. हैजे के कुल 1052 मामलों में सर्वाधिक मामले 959 इसी शहर में सामने आए हैं.

Spread the love