Friday, November 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

आईपीएल 2019 में इन 8 खिलाड़ियों पर सिलेक्टर्स की नजर, मिल सकता है वर्ल्ड कप का टिकट

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के धूम-धड़ाके के बीच आनेवाले क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नमेंट ‘वर्ल्ड कप’ को भला कौन भूल सकता है। इसके लिए फिलहाल भारत के 15 सदस्यों की टीम घोषित नहीं हुई है। जिसकी वजह से आईपीएल उन खिलाड़ियों के लिए मौके जैसा है जो अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं। चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद पहले ही इशारों में कह चुके हैं कि टी20 टूर्नमेंट में खेल रहे खिलाड़ियों पर उनकी नजर है। बता दें कि भारत समेत बाकी देशों को 23 अप्रैल तक अपनी टीम घोषित करनी है। ऐसे में जब वर्ल्ड कप इतना नजदीक आ गया है तो चलिए उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जिनको वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है बशर्ते उनका प्रदर्शन सुधरे
अंबाती रायुडू (चेन्नै सुपर किंग्स): अबतक 5 मैचों में 13.75 रनों की औसत से कुल 55 रन बनाए हैं। टीम के लिए शेन वॉटसन के साथ ओपन कर रहे रायुडू अबतक कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। उनका बल्ले से अबतक सबसे ज्यादा रन पंजाब (21) के खिलाफ आए हैं।
विजय शंकर (सनराइजर्स हैदराबाद): शुरुआती दो मुकाबलों में 30+ बनाने के बाद अगले तीन मैचों में वह 9, 16 और 5 रन पर आउट हो गए। उनसे दो मैचों (3 ओवर) में गेंदबाजी भी करवाई गई है, जिनमें उन्होंने 26 रन दिए और कोई विकेट भी नहीं लिया।
दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइट राइडर्स): डीके विकेटकीपर होने के साथ-साथ टीम के कप्तान भी हैं। शुरुआती दो मुकाबलों में सिंगल डिजिट स्कोर करने के बाद तीसरे मैच में उन्होंने सीजन का अपना पहला अर्धशतक बनाया। लेकिन फिर आरसीबी के खिलाफ वह फिर फिसल गए।
हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस): ऑलराउंडर पंड्या पीछे चले विवाद के बाद जोरदार वापसी कर चुके हैं। अच्छे स्ट्राइक रेट (178.94) और बैटिंग एवरेज (34.00) के साथ वह मुंबई की टीम में टॉप पर हैं। अच्छे प्रदर्शन के दम पर सीएसके के खिलाफ उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला था। वहां उन्होंने 8 गेंदों में 25 रन बनाए और 20 रन देकर 3 विकेट भी झटके।
ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स): मुंबई के खिलाफ हुए पहले मैच में पंत ने 7 चौके और सात छक्के लगाकर सिर्फ 27 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली थी। लेकिन फिर आगे के मैचों में प्रदर्शन उतना ठीक नहीं रहा जिससे उनका औसत गिरकर सिर्फ 32.50 पर आ गया। हालांकि, विकेटकीपिंग में उन्होंने कोई शिकायत का मौका नहीं दिया है।
ईशांत शर्मा (दिल्ली कैपिटल्स): वर्ल्ड कप में शर्मा भारत के चौथे तेज गेंदबाज के रूप में जगह बनाना चाहते हैं। अबतक उनका प्रदर्शन भी ठीक-ठाक रहा है। उन्होंने कुल 12 ओवर फेंके हैं जिनमें उन्होंने 98 रन देकर 4 विकेट लिए हैं।

Spread the love