ठाणे : मध्य प्रदेश से लाए गए नशीले मेफेड्रिन (एमडी) पावडर को ठाणे और आस-पास बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश ठाणे पुलिस ने किया है। पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 लाख 44 हजार रुपये मूल्य का 822 ग्राम पावडर जब्त किया है।
पुलिस ने अकरम खान, रईसुद्दीन शेख और अजय जाधवन को गिरफ्तार किया है। पुलिस एक अन्य आरोपी भोला की तलाश कर रही है। ठाणे के अतिरिक्त आयुक्त मकरंद रानडे के अनुसार, मादक पदार्थ मेफेड्रिन के साथ एक युवक के ठाणे के नितिन कंपनी परिसर में आने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर उपायुक्त अभिषेक त्रिमुखे और सहायक आयुक्त मुकुंद हातोटे के मार्गदर्शन और वरिष्ठ निरीक्षक जयराज रणवरे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जाल बिछाया। पुलिस ने स्वागत होटल के पास संदिग्ध अकरम खान को पकड़ा और उसके पास से मेफेड्रिन पावडर को जब्त किया। पूछताछ में अकरम ने मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी रईसुद्दीन सलाउद्दीन शेख और अजय जाधवन से मेफेड्रिन पावडर लाने की बात कबूल की। पुलिस ने इंदौर से अजय को पकड़ा, तो उसने बताया कि वह बैतूल के भोला से एमडी पावडर लेता था।