Saturday, April 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

लोकल ट्रेन में चढ़ते समय पुलिस की पिटाई

कल्याण: लोकल ट्रेन में चढ़ते समय मुंबई में कार्यरत एक पुलिस कॉन्स्टेबल को चार लोगों ने पीट दिया। मारपीट करने वालों में 2 नाबालिग हैं। मुंबई के अंटाप हिल पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस कॉन्स्टेबल तानाजी एलूरवाड मुंबई से मेल ट्रेन पकड़कर कल्याण रेलवे स्टेशन पर आए। वह कल्याण स्टेशन से बदलापुर जाने के लिए लोकल ट्रेन पर चढ़ने लगे, तो किसी को धक्का लग गया। इसी बात पर कॉन्स्टेबल और अन्य लोगों में झगड़ा हो गया। इस पर आरोपियों ने तानाजी के साथ मारपीट की। तभी रेलवे पुलिस आ गई और आरोपियों को पकड़ लिया गया।

Spread the love