Monday, November 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

चुनाव बाद सबका चिट्ठा खोलूंगा: एनसीपी नेता अजित पवार

मुंबई : एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा है चुनाव के समय विपक्ष के जो नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं उसकी असली वजह क्या है, इस बारे में वह चुनाव के बाद दस्तावेजों के साथ सबका चिट्ठा खोलेंगे। अजित पवार ने कहा कि जो नेता बीजेपी में गए हैं, वे टिकट काटे जाने के कारण नहीं, बल्कि बीजेपी द्वारा उन पर दबाव बनाए जाने के कारण शामिल हुए हैं। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में अजित पवार ने दावा किया, जो नेता बीजेपी में गए हैं उनमें से कुछ को अपना कारखाना बचाने के लिए पैसे की जरूरत थी, कुछ की सहकारी संस्थाएं मुश्किल में हैं और कुछ लोगों पर कर्ज का बोझ है। इसीलिए वह बीजेपी के दबाव में आ गए।
बता दें कि एनसीपी के बड़े नेता और माढा लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद प्रतापसिंह मोहितेपाटील के बेटे रणजीत सिंह मोहितेपाटील, महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखेपाटील के बेटे सुजय विखेपाटील और कांग्रेस-राकांपा के कई अन्य नेता ऐन चुनाव के मौके पर अपनी-अपनी पार्टियां छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सुजय विखे पाटील के बारे में अजित पवार ने कहा कि सुजय विखेपाटील को अहमदनगर से उम्मीदवारी देने के लिए एनसीपी तैयार थी, बावजूद इसके उन्होंने बीजेपी में जाने का फैसला लिया।

Spread the love