Friday, May 2metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

भिवंडी में चेचक से पीड़ित युवक की मौत

भिवंडी: भिवंडी में चेचक से पीड़ित एक युवक की मुंबई के जेजे अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। चेचक से हुई मौत ने मनपा स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलकर रख दी है। बता दें कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही भिवंडी के झोपड़पट्टी इलाकों में चेचक ने पैर पसारने शुरू कर दिए थे। झोपड़पट्टी इलाकों के 15 स्वास्थ्य केंद्रों पर चेचक की दवा न होने से बीमारी तेजी से फैल गई। गायत्रीनगर निवासी अरुणकुमार सोनी (23) 15 दिन से चेचक से पीड़ित था। पहले वह देवी के चक्कर में पड़ा रहा और हालत खराब होने पर उसे पहले आईजीएम, फिर जेजे अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Spread the love