Tuesday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

शहीद की पत्नी बनीं ठकठक गिरोह की शिकार

मुंबई: शहीद अशोक कामटे की पत्नी के दोस्त को ठकठक गिरोह ने ठग लिया। घटना वर्ली पुलिस की है। पीड़ित बिनीता कामटे ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त मेरियट और फ्रांसिस के साथ वर्ली नाका से गुजर रही थीं। उस दौरान वह और फ्रांसिस एक एटीएम से पैसे निकालने गए। इस बीच, एक व्यक्ति ने कार के पास आकर शीशा खटखटाया और मेरियट से कहा की उसके पैसे गिरे हैं। जैसे ही मेरियट कार से बाहर आईं और नीचे गिरे 10 रुपये को उठाने के लिए झुकीं। मौका देख वह संदिग्ध व्यक्ति कार में रखे बैग को लेकर फरार हो गया। बैग में करीब सवा लाख रुपये नकद और जूलरी थी।

Spread the love