Monday, November 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्‍ट्र दिवस पर अमेरिकी राजनयिकों ने बोले मराठी फिल्‍मों के डायलॉग

मुंबई : मुंबई स्थित अमेरिकी वाणिज्यिक दूतावास ने भारतीय सिनेमा के पितामह दादासाहब फाल्‍के को श्रद्धांजलि के तौर पर एक अनोखा विडियो शेयर किया है। मौका था 30 अप्रैल को दादासाहब फाल्‍के का जन्‍मदिन और 1 मई को होने वाले महाराष्‍ट्र दिवस की पूर्व संध्‍या का। इस विडियो में अमेरिकी दूतावास के चार कर्मचारियों ने मशहूर मराठी फिल्‍मों के डायलॉग बोले हैं वह भी ठेठ मराठी अंदाज में। ये संवाद मराठी फिल्‍मों के प्रसिद्ध पात्रों के साथ जुड़े हुए हैं।
लिन मू बनीं रिंकू राजगुरु
लिन मू नाम की अमेरिकी अधिकारी ने सुपरहिट फिल्‍म ‘सैराट’ की रिंकू राजगुरु का रोल किया है और उनका ही मशहूर डायलॉग बोला है, ‘ए मांग्‍या, सोड ताल्‍या, अरे तुला मराठीत….’ जिसका हिंदी अनुवाद है, ‘ए मांग्‍या, छोड़ उसे। तुझे मराठी समझ नहीं आती तो अंग्रेजी में बोलूं ?’
निक नोवाक रितेश देशमुख के रूप में
वाणिज्यिक दूतावास के प्रवक्‍ता निक नोवाक ने रितेश देशमुख की फिल्‍म ‘लई भारी’ का संवाद बोला, ‘आपला हाथ भारी, आपली लात भाी, छाया माइला आपला साग्‍लाच लई भारी।’ मतलब, ‘मेरा हाथ भी भारी है, लात भी भारी है, अपना सबकुछ भारी है।’

Spread the love