Saturday, December 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

साड़ी की दुकान में आग, 5 की मौत

पुणे : पुणे के हडपसर इलाके की एक साड़ी की दुकान में लगी आग में पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी दुकान के अंदर थे जिस समय यह हादसा हुआ। प्राथमिक जानकारी के अनुसार पांचों लोग अंदर थे और दुकान पर ताला लगा हुआ था। जिसके कारण ये मौतें हुईं। पुणे पुलिस (ग्रामीण) के एक अधिकारी के अनुसार, शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित देवाची उरुली इलाक में स्थित राजयोग नामक साड़ी की दुकान है। दुकान में आग की खबर सुबह पांच बजे मिली जब दुकान के कर्मचारी दुकान में ऊपर के कमरे में सो रहे थे। आग तेजी से दुकान के ऊपर के कमरों तक फैल गई और वहां सो रहे कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई। इस आग से लगभग तीन करोड़ रुपए की संपत्ति स्वाहा हो गई। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है।

Spread the love