Thursday, July 3metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

एटीएम में कार्ड की हेराफेरी, 26 हजार ठगे

वसई: माणिकपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पार्वती क्रॉस रोड स्थित एटीएम में कार्ड की हेराफेरी कर दो लोगों ने 26 हजार की ठगी कर ली। जानकारी के अनुसार, गोखिवरे निवासी बाला साहेब नाना घुरकडे (46) पार्वती क्रॉस रोड स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में रुपये निकालने गया था। इस दौरान वहां दो अज्ञात युवक पहले से खड़े थे। दोनों युवकों ने चालाकी से घुरकडे का कार्ड बदल लिया और उसे डुप्लीकेट कार्ड दे दिया। पैसे नहीं निकले, तो घुरकडे बाहर निकल आया। कुछ देर बाद युवकों ने उसके खाते से 26 हजार 3 सौ रुपये निकाल लिए।

Spread the love