भिवंडी: न्यू कनेरी स्थित कल्पना कंपाउंड के एक पावर लूम कारखाने के शेड में लगा सीमेंट का पतरा बदलते समय नीचे गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। गायत्रीनगर का रहने वाला मजदूर गणेश शामल (45) न्यू कनेरी स्थित कल्पना कंपाउंड में पावर लूम मालिक रामल्लु दिटी के कारखाने के शेड में लगा सीमेंट का पतरा बदल रहा था। तभी वह टूट गया, जिससे वह नीचे गिर गया। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पावर लूम में शेड से गिरने पर मजदूर की मौत
