Monday, November 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पुनालेकर को छह जुलाई तक न्यायिक हिरासत

मुंबई: पुणे की एक अदालत ने नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड के आरोपी वकील संजीव पुनालेकर को छह जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुनालेकर अब तक सीबीआई की हिरासत में थे, लेकिन रविवार को सीबीआई ने अदालत को बताया कि संजीव को और ज्यादा हिरासत में रखने की जरूरत नहीं है। इसके बाद न्यायाधीश ने संजीव पुनालेकर को छह जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि अंधश्रद्धा के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तब से अनसुलझे इस हत्याकांड की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने संजीव और उसके सहायक विक्रम भावे को 25 मई को गिरफ्तार किया है। संजीव पुनालेकर पर इस मामले में शामिल हमलावरों में से एक शरद कलासकर पर अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियारों को नष्ट करने की सलाह देने का आरोप है। सीबीआई का कहना है कि उसे संजीव के लैपटॉप से ‘अपराध की ओर संकेत करने वाले दस्तावेज’ मिले हैं। सीबीआई के इस दावे के बाद उसे पूछताछ के लिए 23 जून तक सीबीआई हिरासत में भेजा गया था।

Spread the love