Wednesday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कांदिवली को मिलेगा तोहफा, कांदिवली के ठाकुर विलेज स्थित ड्रीम पार्क गार्डन को नए सिरे से संवारा जाएगा

मुंबई: कांदिवली के ठाकुर विलेज स्थित ड्रीम पार्क गार्डन को नए सिरे से संवारा जाएगा। रविवार को इस पार्क का भूमिपूजन युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे द्वारा किया गया। पार्क के तैयार होने पर आसपास के लोगों को टहलने का बेहतरीन विकल्प उपलब्ध होगा। 8 एकड़ के प्लॉट को करीब 12.5 करोड़ रुपये खर्च कर नए सिरे से बनाया जाएगा। एक साल में तैयार होने के बाद यहां साइकल ट्रैक, वॉकिंग ट्रैक समेत अन्य सुविधाएं होंगी। संगीत प्रेमियों के लिए एक अलग डोम बनाया जाएगा, जहां वे गिटार बजा सकेंगे। शिक्षा क्षेत्र की तमाम वैज्ञानिक उपलब्धियों की जानकारी भी यहां बच्चों को मिलेगी। पूर्व नगरसेवक योगेश भोईर ने कहा पार्क के तैयार हो जाने के बाद क्षेत्रीय लोगों को एक नया तोहफा मिलेगा। यहां विभिन्न तरह की सुविधाएं होंगी।

Spread the love