Tuesday, November 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मेड इन यूएसए की पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार

बाड़मेर एसपी राशि डोगरा डूडी ने फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली थानाधिकारी विजय सिंह चारण के नेतृत्व में मगन खां, गंगाराम, निंबसिंह व हरदानराम की टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू करवाई। गुरुवार को हितकारी सर्विस सेंटर के पास आरोपियों के किराये के मकान में दबिश दी गई। यहां नगाराम पुत्र सताराम व गजराज पुत्र हुकमाराम राइका निवासी बस्सी नागौर को दस्तयाब कर तलाशी ली। आरोपियों के पास मेड इन यूएसए की पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने आर्म्स एक्ट का इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया। फायरिंग कर मारपीट करने की घटना में कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे में ही सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने तीसरे आरोपी राणसिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बाड़मेर में अपराध चरम पर है। अवैध तस्करी में लिप्त अपराधी सरेआम फायरिंग कर दहशत फैला रहे हैं। बुधवार देर शाम चौहटन चौराहे के एक शराब ठेके पर सरेआम एक स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने फायरिंग की और जान से मारने की नीयत से मारपीट कर फरार हो गए। इस हमले में दो लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया। घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी भाग चुके थे। गुरुवार सुबह पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने घटना के 12 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से फायरिंग में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की गई है। बाड़मेर में अवैध हथियारों की तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। थानाधिकारी जब्बरसिंह ने बताया कि मगाराम पुत्र किशनाराम जाट निवासी बिजराड़, हाल निवासी शिवकर रोड ने मामला दर्ज करवाया कि 26 जून की रात को करीब 8.30 बजे चौहटन चौराहे पर स्थिति अंग्रेजी शराब की दुकान के आगे खड़ा था, तभी बिना नंबरी एक स्कॉर्पियो वहां रुकी और ठेके के आगे सोए सेल्समैन खेमाराम से शराब की बोतल मांगी। सेल्समैन खेमाराम ने ठेका बंद होने कहा तो स्कॉर्पियो में से नगाराम पुत्र सताराम जाट निवासी महाबार, पृथ्वी सिंह राजपूत निवासी महाबार, राणूसिंह पुत्र कमल सिंह व दो अन्य उतरे और गाली-गलौच करने लगे। नगाराम ने पिस्टल दिखाते हुए कहा कि शराब देने से मना कैसे किया? ठेका खोलकर शराब देने का दबाव बनाते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। इस बीच बीच-बचाव आए मगाराम से भी आरोपियों ने मारपीट की। नगाराम ने पिस्टल से दो फायर किए, जो उसकी कनपटी के पास से निकले। राणूसिंह ने शराब की भरी हुई बोतल लेकर आया और मगाराम के सिर पर मारी। इससे उसका सिर फट गया। घायल मगाराम की जेब से 2200 रुपए छीनकर ले गए। बदमाशों ने जाते हुए एक कार, बाइक को भी टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया।

Spread the love