Wednesday, October 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

लोगों को बड़ी राहत, अब भारी बारिश के आसार बेहद कम

मुंबई: मुंबई तकरीबन 20 दिन से मुंबई में हो रही बारिश से मुंबईकरों को अब थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को मुंबई और आसपास के कुछ इलाकों में बारिश दिख सकती है, जबकि रविवार से गुरुवार के बीच बारिश न होने की संभावना है। पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन अचानक से होने वाली भारी बारिश के कारण लोगों को मुसीबतों का भी सामना करना पड़ा है। बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह 8 बजे से शुक्रवार सुबह 8 बजे तक मुंबई शहर में 58, जबकि उपनगर में 25.4 एमएम बारिश हुई। बारिश के कारण मुंबई में 6 जगहों पर घर के हिस्से गिरने की शिकायत मिली, वहीं 24 जगहों पर शॉर्ट-सर्किट के मामले सामने आए। कोई सिस्टम नहीं: मौसम का पूर्वानुमान करने वाली निजी संस्था स्काइमेट के प्रमुख महेश पलावत ने कहा कि फिलहाल मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश कराने वाला कोई सिस्टम बनता नहीं दिख रहा है। इसका असर यह होगा कि यहां या तो कम बारिश होगी या बिलकुल नहीं होगी। यह स्थिति गुरुवार तक बनी रह सकती है। इसके कारण मुंबई के तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। इसके कारण लोगों को फिर से गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि मुंबई शहर में सीजन की अब तक 953.4 एमएम, जबकि उपनगर में 1406.7 एमएम बारिश हो चुकी है।

Spread the love