Thursday, September 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

हाथरस में जमीनी विवाद में निकाली बंदूक, वीडियो बनता देख मौके से हुआ फरार

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में जमीन विवाद को लेकर मारपीट इतनी बढ़ गई कि मामला फायरिंग तक आ पहुंचा. दो पक्ष जमीन को लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए. इसी दौरान एक शख्स बंदूक लेकर आ धमका और हत्या की धमकी देने लगा. जब लोग मौके से मोबाइल लेकर वीडियो बनाने लगे तो आरोपी शख्स बंदूक और कारतूस के साथ भागने लगा. इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है जिसमें एक व्यक्ति कारतूस की एक बेल्ट लेकर गोली मारने को दौड़ रहा है. दोनों पक्षों में विवाद खेत में चकरोड को लेकर हुआ है. यह मामला सादाबाद क्षेत्र के गांव बहादुर पुर का है.
इससे सोनभद्र जिले में जमीन विवाद को लेकर बड़ी हिंसा हुई जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. सोनभद्र जिले के मूर्तिया गांव में ग्राम प्रधान और जनसंहार का प्रमुख आरोपी यज्ञदत्त ने विवादित जमीन पर कब्जा करने के लिए 32 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर करीब 200 व्यक्तियों को लाया था. अंधाधुंध गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, जमीन जोत रहे आदिवासियों की ओर से जमीन पर कब्जे का विरोध किए जाने पर यज्ञदत्त के लोगों ने उन पर आधा घंटा से ज्यादा समय तक गोलीबारी की.
ग्रामीणों और गांव प्रधान के बीच विवाद 36 एकड़ जमीन को लेकर है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आदिवासी लोग पीढ़ियों से उस जमीन को जोतते आ रहे हैं लेकिन उनके पास इसके स्वामित्व का कोई सबूत नहीं है, जिसकी मांग वे दशकों से कर रहे हैं. मुख्य आरोपी का दावा है कि उसने 10 साल पहले एक प्रमुख स्थानीय परिवार से वह जमीन खरीदी थी.

Spread the love