Wednesday, November 5metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

टिकटॉक पर आई केरल पुलिस, चंद मिनटों में 70 हजार लोगों ने किया फॉलो

युवाओं में टिकटॉक के बढ़ते क्रेज को देखते हुए केरल पुलिस ने नई पहल की शुरुआत की है. केरल पुलिस ने टिकटॉक पर अपना अकाउंट बनाया है. टिकटॉक पर आने के कुछ घंटों में ही केरल पुलिस के अकाउंट को 70 हजार लोगों ने फॉलो कर लिया. अपने टिकटॉक अकाउंट पर केरल पुलिस ने 30 सेकेंड का प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है.
केरल पुलिस इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से सोशल मीडिया पर अपनी पहुंच बढ़ाना चाह रही है. केरल पुलिस जनजागरूकता फैलाने और जन कल्याण से जुड़े संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए टिकटॉक का इस्तेमाल करेगी. पुलिस इस अकाउंट से जुड़े लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी इसका इस्तेमाल करेगी.

Spread the love