Sunday, December 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

प्रतिबंधित चैनल व अश्लील वेबसाइट चलाने वाली कंपनी का डायरेक्टर धरा, CEO फरार

प्रतिबंधित चैनल और अश्लील वेबसाइट चलाने वाली एक कंपनी के निदेशक को नोएडा की थाना फेस-3 पुलिस ने बुधवार रात को सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया है। इस कंपनी का सीईओ फरार है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) विनीत जायसवाल ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात को एक सूचना के आधार पर थाना फेस-3 पुलिस ने सेक्टर-63 के एच- ब्लॉक में स्थित मस्कमैन इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में छापा मारकर कंपनी के निदेशक गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
गजेंद्र सिंह दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है। इस कंपनी का सीईओ फेन्जुंजाओ उर्फ जैरी फरार है। उन्होंने बताया कि जैरी चीनी नागरिक है। एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से 20 सेट टॉप बॉक्स, दो लैपटॉप, डीवीआर आदि मिले हैं।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग डिश टीवी के नकली सेटटॉप बॉक्स बनाकर इंटरनेट के जरिए डिश टीवी की फ्रीक्वेंसी बैंड को हासिल करते थे और डिश टीवी के चैनल पर प्रसारण करते थे।
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा कुछ प्रतिबंधित चैनलों और अश्लील वेबसाइटों का अवैध रूप से प्रसारण किए जाने की भी जानकारी मिली।

Spread the love