Wednesday, January 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

हत्या के मामले में बयान बदलने से नाराज दोस्तों ने ही ली थी युवक की जान

फर्रुखनगर खंड के झुंडसराय गांव में दूधिये यतिन की गोली मारकर हत्या में पुलिस गिरफ्त में आए चार युवकों ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बयान बदलने से नाराज होकर यतिन की हत्या कर दी थी।
युवकों ने बताया कि डेढ़ साल पहले फर्रुखगनर के पूर्व सरपंच को गोली मारने की वारदात में यतिन भी शामिल था, लेकिन पुलिस गिरफ्त में आने के बाद यतिन ने अपना बयान बदल दिया। नाबालिग होने और विपक्ष में गवाही देने के साथ जेजे बोर्ड ने उसे रिहा कर दिया। इसके बाद साथियों ने यतिन को रास्ते से हटाने की योजना बना ली थी। गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, इस मामले में अभी मुख्यारोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, 23 फरवरी 2014 को पूर्व सरपंच पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए गोली मार दी थी। इस मामले में गवाही बदलने के बाद निर्दोष साबित होकर यतिन बाहर आ गया था।

Spread the love