Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

ठाकरे स्मारक के लिए अतिरिक्त जमीन को मनपा की मंजूरी

मुंबई : शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे स्मारक के लिए शिवाजी पार्क की आरक्षित जमीन के पास अतिरिक्त जमीन मिलेगी। इस जमीन के बारे में न्यायालय में चल रहा विवाद का हल निकलने के बाद 362.04 वर्ग मीटर अतिरिक्त जगह देने का रास्ता अब साफ हो गया है। इससे संबंधित प्रस्ताव को सुधार समिति की बैठक में मंजूरी मिलने बाद बुधवार को इस प्रस्ताव को मनपा सभागृह में मंजूरी मिल गई है। शिवसेना प्रमुख के स्मारक के लिए शिवाजी पार्क के ऐतिहासिक महापौर बंगले की जमीन स्मारक संस्था को देने के बारे में मुंबई मनपा और बालासाहेब ठाकरे स्मारक विश्वस्त संस्था के बीच पहले करार हुआ। उसके अनुसार महापौर बंगले की ऐतिहासिक वास्तु के साथ बिना छेड़छाड़ किए इस परिसर की जमीन के नीचे स्मारक बनाया जाएगा। इस स्मारक के लिए 11 हजार 551 वर्गमीटर जगह बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक न्यास के पास नवंबर 2018 में हस्तांतरित की गई है। उसके लिए अतिरिक्त जगह मंजूर होने पर अब स्मारक लिए कुल 11 हजार 913.05 वर्गमीटर जगह उपलब्ध है। शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जीवन यात्रा की जानकारी इस स्मारक के माध्यम से दी जाएगी। राज्य सरकार ने महापौर बंगले की जमीन पर बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक बनाने के लिए सरकारी मंजूरी मिल गई है। साथ ही पर्यावरण विभाग सहित सभी विभागों की अनुमति पहले ही ले ली गई है। सुधार समिति में मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को मनपा सभागृह में इस प्रस्ताव को महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने मंजूरी दे दी।

Spread the love