Sunday, November 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हाई अलर्ट, पंद्रह अगस्त पर कड़ी सुरक्षा में मायानगरी

मुंबई : मायानगरी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हाई अलर्ट के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मुंबई की सुरक्षा के लिए पुलिस की अलग-अलग टुकड़ी के करीब चालीस हजार पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा मुंबई के गर्दी वाली जगहों पर विशेष पुलिस बंदोबस्त के अलावा बम निरोधक दस्ता भी मौजूद रहेगा। जो लगातार वहां पर घूमता रहेगा और किसी भी प्रकार की अनहोनी न होने पाए इसका ध्यान रखेगा। दरअसल पंद्रह अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी जगह पर झंडा फहराया जाता है। ऐसे कार्यक्रमों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाएं और अनहोनी न होने पाए इस वजह से मुंबई में पुलिस की ज्यादा सुरक्षा रखी गई है। मुंबई में सुरक्षा के लिए करीब चालीस हजार पुलिस फोर्स लगी हुई है, जिसमें सभी प्रकार के पुलिस को मुंबई में तैयार रखा गया है। इनमें स्थानीय पुलिस के अलावा लोकल आ्र्स विभाग (एल ए) राज्य आरक्षित पुलिस बल (एसआरपीएफ), बम निरोधक दस्ता (बीडीडीएस), जलद प्रतिसाद पथक (क्यूआरटी), दंगा नियंत्रण पथक के अलावा होमगार्ड भी पुलिस की सहायता के लिए तैनात रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस भी सड़कों पर मुस्तैद खड़ी रहेगी। कश्मीर को लेकर सरकार द्वारा उठाए गए कदम और पंद्रह अगस्त को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था मुंबई में बढ़ा दी गई है। मुंबई के मॉल्स, पर्यटन स्थल और मंदिरों की सुरक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है। यहां पर विशेष पुलिसकर्मियों की तैनातगी की गई है। महत्वपूर्ण स्थान जैसे गेट वे ऑफ इंडिया, जुहू बीच, गिरगांव चौपाटी इत्यादि जगहों पर विशेष पुलिस पथक की तैनातगी की गई है। इसके अलावा मुंबई के माल और बाजारों में पुलिस सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखेगी। इन जगहों पर सादे कपड़ों में पुलिस तैनात रहेंगे। जिससे अगर कोई भी अप्रिय घटना नजर आती है, तो उसपर जलद गति से कार्रवाई की जा सके। मुंबई के समुद्री इलाकों में पुलिस नाव के जरिए सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी। पुलिस को समुद्र में गस्ती करने के लिए विशेष तरीके से नाव सरकार द्वारा दिए गए हैं। जिससे पुलिस समुद्री इलाकों में गस्ती करेगी। जिस जगह पर गर्दी ज्यादा होती है उन जगहों पर सादे ड्रेस में पुलिस की तैनातगी रहेगी। इसके अलावा होटल और लोजेस की चेकिंग की जाएगी। जिससे वहां पर कौन-कौन लोग ठहरे हुए हैं इसकी जानकारी पुलिस को मिल सके।

Spread the love