Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बिहार से बैरंग लौटी पालघर पुलिस, आरोपी फरार

मुंबई : बीमा कंपनी में काम करने वाली अधिकारी ज्योति बाला संदिग्ध मौत मामले में पालघर पुलिस के हाथ दो महीने बाद भी खाली हैं। ज्योति बाला केस की जांच कर रही पालघर जिले की वसई पुलिस पर ज्योति के परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। ज्योति की बड़ी बहन नियति का कहना है कि वसई पुलिस आरोपी पक्ष को फायदा पहुंचाने के लिए जान-बूझकर मामले को लटका रही है, ताकि आरोपियों को आसानी से जमानत मिल जाए। हालांकि, वसई पुलिस का कहना है कि ज्योति बाला खुदकुशी मामले में वह पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है।  इस घटना की जांच करने जब वसई पुलिस ज्योति के बिहार के पटना स्थित ससुराल पहुंची, तो उनके घर पर ताला लगा हुआ था। स्थानीय पुलिस की मदद से वसई पुलिस ज्योति के पति व आरोपी बैंक मैनेजर विमल वर्मा और उनकी दो बहनों के दफ्तर भी पहुंचीं, जहां पता चला कि वे तीनों अपने दफ्तर से अवकाश लेकर गायब हैं। इसका मतलब है कि वे लोग पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गए हैं। आरोपियों की बॉम्बे हाईकोर्ट में 20 अगस्त को पेशी है। शक है कि वे लोग कहीं हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत न हासिल कर लें। इस मामले में ज्योति का पति विमल वर्मा, उसकी बड़ी ननद दीपा वर्मा, उसके पति अविनाश वर्मा, सास मीरा शरण, ससुर विजय वर्मा और छोटी ननद विजेता वर्मा को आरोपी बनाया गया है। ज्योति की बड़ी बहन नियति के मुताबिक, 2017 में ज्योति बाला की शादी बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक मैनेजर विमल वर्मा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही विमल ज्योति को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। दहेज में 17 लाख रुपये नगद और 10 लाख रुपये की जूलरी लेने के बाद भी वह और रकम की मांग करने लगा। उस दौरान ज्योति गर्भवती हो गई, जिसके बाद विमल उसको गर्भपात करने का दबाव बनाने लगा।
बहन ने बताया, ‘गर्भपात से इनकार करने पर विमल ने ज्योति को धमकी दी, जिससे डर कर वह मायके आ गई। मार्च में उसने पटना सिटी हॉस्पिटल में एक बच्चे को जन्म दिया, जिसे देखने न तो विमल आया और न ही ससुरवाले। इससे वह मानसिक रूप से टूट गई। ज्योति की खराब होती सेहत को देख उसको पटना से वसई बुला लिया गया, जहां उसने 9 जून को मेरे घर में आत्महत्या कर ली।’ इस संबंध में वसई पुलिस ने ज्योति के पति विमल वर्मा, सास मीरा शरण, ससुर विजय वर्मा, बड़ी ननद दीपा वर्मा, ननदोई अविनाश वर्मा और छोटी ननद विजेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।

Spread the love