Tuesday, November 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

जदयू अपना चिह्न महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव में इस्तेमाल नहीं कर सकता

चुनाव आयोग ने बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को अपना चुनाव चिह्न तीर झारखंड और महाराष्ट्र के चुनावों में इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। आयोग ने कहा कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और महाराष्ट्र में शिवसेना के पास तीर-कमान चुनाव चिह्न है। यह जदयू से मिलता-जुलता है।
चुनाव आयोग ने जदयू को अपना चुनाव चिह्न इस्तेमाल न करने का आदेश 16 अगस्त को जारी किया था। हालांकि, इससे पहले चुनाव आयोग ने नियम का हवाला देकर जदयू को दोनों राज्यों में चुनाव के दौरान अपना चिह्न इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी। इसके बाद झामुमो ने आयोग से अपील की थी कि ऐसा न होने दिया जाए। दोनों राज्यों में चुनाव चिह्न की समानता के कारण वोटर्स भ्रमित होते हैं।
जदयू, झामुमो और शिवसेना क्षेत्रीय पार्टियां हैं। इसी साल मार्च में चुनाव आयोग ने झामुमो और शिवसेना को भी अपना चुनाव चिह्न बिहार में इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया था। झामुमो ने कहा था कि आयोग के इस आदेश में समानता नहीं है। जदयू के लिए भी झारखंड और महाराष्ट्र में इसी तरह की पाबंदियां लागू होनी चाहिए।

Spread the love