दिल्ली सरकार के नशा मुक्ति केंद्र में बुधवार रात एक शख्स की हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद वहां हड़कंप मच गया. आरोपी घटना को अंजाम देने बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली सरकार के नशा मुक्ति केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शाहीन नाम के एक शख्स ने मनोज पर चाकू से कई वार किए. इससे मनोज की मौत हो गई. यह घटना नशा मुक्ति केंद्र के अंदर ही हुई थी.
पुलिस ने बताया कि शाहीन ने मनोज के पानी की मोटर चुरा ली थी. इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया था. इसी बात को लेकर शाहीन ने मनोज की हत्या कर दी. वहीं, इलाके के लोग नशा मुक्ति केंद्र से बेहद खफा हैं. उनका कहना है कि इस नशा मुक्ति केंद्र की वजह से आसपास का माहौल खराब हो रहा है. यहां लोग नशा करते हैं और कोई उन्हें रोकने वाला नहीं है. इस घटना ने अब कई सवाल खड़े कर दिए हैं. एक तरफ जहां पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि आसपास का माहौल ना बिगड़े वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली सरकार के इस नशा मुक्ति केंद्र पर भी अब सवाल खड़े हो गए हैं.