Thursday, January 2metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

3 आरोपियों की जेल से पुलिस कस्टडी

मुंबई: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ नेता गोविंद पानसरे की 2015 में हुई हत्या के संबंध में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को तीन और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।तीनों संदिग्ध- सचिन अंदुरे, अमित बड्डी और गणेश मिस्किन विभिन्न मामलों में मुंबई और पुणे की जेलों में बंद थे। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सीआईडी की एसआईटी ने उन्हें पानसरे मामले में जेलों से औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अंदुरे कथित रूप से एक शूटर है, और वह नरेंद्र दाभोलकर मामले में पुणे की यरवदा जेल में बंद था। बड्डी और मिस्किन मुंबई की आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में थे। वे कर्नाटक के गौरी लंकेश मर्डर केस और नालासोपारा हथियार बरामदगी मामले में आरोपी हैं। पानसरे को 16 फरवरी 2015 को कोल्हापुर में गोली मार दी गई थी। चार दिन बाद उनकी मौत हो गई थी। नरेंद्र दाभोलकर की 2013 में पुणे में और गौरी लंकेश 2017 में बेंगलुरु गोली मारकर हत्या की गई थी।

Spread the love