पालघर: पालघर ऐंटि करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार सुबह डहाणू स्थित आदिवासी विकास निरीक्षक को दो हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, आदिवासी विकास प्रकल्प डहाणू कार्यालय में मुर्गी पालन के लिए सहायता निधि आई थी। एक युवक को 40 हजार रुपये दिए जाने थे, जिसके एवज में आदिवासी विकास निरीक्षक यशवंत पुरुषोत्तम खनोरे (55) ने दो हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इसकी शिकायत युवक ने पालघर ऐंटि करप्शन ब्यूरो में कर दी थी।