Monday, September 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

फिर भूकंप के झटके

पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले के कुछ इलाकों में शुक्रवार दोपहर एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। पालघर में दोपहर 3.30 बजे भूकंप के झटकों के कारण आम लोगों के  बीच अफरा-तफरी मच गई। इस भूकंप के कारण कुछ मकानों को भी नुकसान होने की खबरें हैं, हालांकि प्रशासन की ओर से इस संबंध में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया  है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, पालघर के तालसारी, डहाणू और दापचरी इलाकों में शुक्रवार दोपहर नागरिकों ने भूकंप के झटके महसूस किए। अचानक आए भूकंप के कारण लोग  अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर भागते दिखे। वहीं झटकों के बाद कुछ देर तक इन इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। भूकंप के कारण इन इलाकों में कुछ मकानों  में नुकसान होने की सूचना है, हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया गया है। बता दें कि इससे पहले जुलाई महीने के अंत में भी पालघर के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 रिकॉर्ड की गई थी।

Spread the love