Monday, September 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

जीएसटी में कटौती, पर्यटन को बढ़ावा : पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल का दावा

मुंबई : होटलों में किराए पर रूम लेना अब पर्यटकों को सस्ता पड़ेगा। केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी में कटौती की है, इससे होटल इंडस्ट्रीज के साथ पर्यटकों को भी बड़ी राहत मिली है। राज्य के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने कहा कि इससे पर्यटन के लिए मशहूर मुंबई, पुणे, नागपुर, संभाजीनगर आदि क्षेत्रों में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा।
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में संपन्न हुई जीएसटी परिषद की बैठक में होटलों के कमरों के किराए में से जीएसटी की कटौती की गई है। पहले जहां ७,५०० रुपए तक के किराए के रूम पर १८ प्रतिशत जीएसटी लागू किया गया था, उसे घटाकर अब १२ प्रतिशत कर दिया गया है, वहीं ७,५०० से अधिक किराएवाले रूम के लिए पहले २८ प्रतिशत जीएसटी लागू किया गया था, उसे भी सरकार ने घटाकर १८ प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा १ हजार रुपए तक के किराएवाले रूम पर जीएसटी लागू न करने का एलान भी किया है। जीएसटी में कटौती से किराए पर रूम लेना अब सस्ता होगा। दिवाली की छुट्टियों में लोग घूमने निकलते हैं, ऐसे में उन्हें अब कुछ राहत जरूर मिलेगी। पर्यटन मंत्री जयकुमार ने कहा कि सरकार के इस कदम से पर्यटन व्यवसाय को निश्चित बढ़ावा मिलेगा। राज्य में बड़ी संख्या में होटल व्यवसाय चल रहा है। इस निर्णय से मुंबई सहित अन्य महानगरों में होटल व्यवसाय को गति मिलेगी। हमारे राज्य में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं, किराए पर लगनेवाली जीएसटी में कटौती करने से उन्हें होटलों में अब किफायती रूम मिलेगा।

Spread the love