Wednesday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

१०मिनट में रु.१० करोड़ लूटे!, फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े डकैती

वसई-विरार : नालासोपारा में कल फिल्मी अंदाज में डवैâतों ने एक कंपनी को लूट लिया। १० मिनट में यहां १० करोड़ रुपए की लूट की गई है।
आईटीआई (दी इंवेस्टमेंट ट्रस्ट ऑफ इंडिया) गोल्ड लोन कंपनी के नालासोपारा सेंटर पार्क स्थित आयरिस बिल्डिंग के शॉप क्रमांक-४ में शुक्रवार को दिन-दहाड़े डकैती की गई। हथियारबंद डकैत कंपनी के लॉकर में रखे करीब १० करोड़ रुपए के जेवरात मात्र १० मिनट में लेकर भाग गए। वारदात के वक्त घटनास्थल पर ६ बैंककर्मी मौजूद थे। डकैतों ने इस दौरान जूनियर ब्रांच मैनेजर व कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की।
शुक्रवार की सुबह फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लगभग ६ हथियारबंद घुसे और डवैâती की वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार डकैतों में से ६ लोगों ने चेहरे को कपड़े से ढंक रखा था। एक व्यक्ति बाहर खड़ी लाल रंग की टवेरा क्रमांक एमएच-३९ डी ३९० को साफ कर रहा था। लॉकर रूम में डकैतों ने ब्रांच मैनेजर व महिला स्टाफ के साथ मारपीट की और लॉकर खुलवाकर उसमें रखा सोना बैग में भर लिए और वहां से टवेरा गाड़ी में सवार होकर भाग निकले। हालांकि पुलिस ने टवेरा गाड़ी को विरार के मोहक सिटी इलाके से बरामद किया किया है। डकैतों ने पूरी वारदात को मात्र १० मिनट में अंजाम दिया है। वे लगभग सुबह १० बजकर २३ मिनट पर भीतर घुसे थे और १० बजकर ३३ मिनट पर भाग खड़े हुए। वसई के एडिशन एसपी विजयकांत सागर ने बताया कि सुबह आईटीआई कंपनी में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।

Spread the love