Friday, May 9metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

शिरसाड में १३ हजार ९०५ रुपये मूल्य की शराब और ३ लाख कीमत का एक वाहन जब्त

पालघर, विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस दल की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई है। उधवा चौकी तलासरी और शिरसाड में १३ हजार ९०५ रुपये मूल्य की शराब और ३ लाख कीमत का एक वाहन जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार उधवा चौकी तलासरी में १० हजार ७८५ रुपये मूल्य की शराब और तीन लाख रुपये कीमत का वाहन जप्त किया गया जबकि शिरसाड फाटा में वाहन चेकिंग के दरम्यान ३ हजार १२० रुपये मूल्य की शराब पकड़ी गई।.

Spread the love