Wednesday, November 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, अब तक 120 नामों का ऐलान

मुंबई : कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इससे पहले कांग्रेस ने 51 और 52 (कुल 103) उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। दो सीटों पर कांग्रेस ने पहले से घोषित उम्मीदवारों को बदल दिया है। इस प्रकार कांग्रेस की ओर से अब तक कुल 120 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है। नई लिस्ट में वर्सोवा से बलदेव बसंतसिंह खोसा, घाटकोपर वेस्ट से आनंद शुक्ला, श्रीरामपुर से लालू कनाडे, कंकावली से सुशील अमृतराव राणे और हतकनांगले से राजू जयंतराव आवले के नाम प्रमुख हैं। नांदुरबार से मोहन पवन सिंह की जगह उदेसिंह के पडवी को और सिलोड से प्रभाकर मानिकराव पैओडकर की जगह खैसर आजाद को टिकट दिया गया है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। एनसीपी अब तक कुल 97 (पहली लिस्ट में 77+ दूसरी लिस्ट में 20) नामों का ऐलान कर चुकी है। एनसीपी और कांग्रेस ने घोषणा की है कि वे 125-125 सीटों पर लड़ेंगी और शेष सीटें गठबंधन के अन्य सहयोगियों के लिए हैं।

Spread the love