Sunday, September 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

आचार संहिता पथक ने ३ लाख ८५ हजार रु्रपए जब्त किए

भिवंडी, राज्य में विधानसभा चुनाव होने के कारण आचार संहिता लगी हुई है। शहर तथा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले सभी वाहनों की गहन तलाशी अभियान पुलिस व आचार संहिता पथक द्वारा किया जा रहा है। इसी तलाशी अभियान में कल रात चुनाव निर्णय अधिकारी राजू थोटे के विशेष पथक ने कोनगांव स्थित तलाशी नाका पर वाहन की तलाशी करते हुए एक कार से ३ लाख ८५ हजार ८१० रुपये जब्त किया है। जब्त की गई रकम को शासकीय कोषागार में जमा किया गया है। वहीं पर कोनगांव पुलिस ने इस प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि ठाणे जिला अधिकारी डॉ. राजेश नार्वेकर ने भिवंडी (ग्रामीण) १३४ विधानसभा सीट अंर्तगत आने वाले सभी वाहनों की गहन तलाशी लेने का आदेश चुनाव निर्णय अधिकारी राजू थोटे को दिया है। पिछले सप्ताह में भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत २० लाख तथा १० लाख रुपए डॉ. मोहन नलंदकर के आचारसंहिता पथक ने जब्त किया था, जिसके कारण पुलिस प्रशासन को सख्ती से आदेश दिया गया है कि आने वाली सभी गाड़ियों की गहन तलाशी की जाए। कल रात ग्रामीण विधानसभा के आचार संहिता पथक ने कोनगांव तलाशी नाका पर कल्याण से भिवंडी की ओर आ रही मारूती स्विफ्ट कार की तलाशी आचार संहिता पथकों द्वारा लिया जा रहा था, कार में अवैध रूप से ३ लाख ८५ हजार ८१० रुपये मिले।..

Spread the love