Sunday, September 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कानपुर के यात्रियों को होगी सहूलियत, ट्रेनों का शेड्यूल तय

कानपुर से मुंबई और जम्मू के लिए मिलीं दो ट्रेनों का रेलवे बोर्ड ने शेड्यूल तय कर दिया है। जिले के यात्रियों को सीधे दोनों शहरों के लिए ट्रेन मिलने से सहूलियत होगी। अभी कानपुर से जम्मू तवी और बांद्रा के लिए एक-एक ट्रेनें चल रही हैं। मुंबई की ट्रेन इलाहाबाद होकर चलेगी। जबकि जम्मू की ट्रेन टूंडला, गाजियाबाद रूट से जम्मू जाएगी। मुंबई की ट्रेन 19 अक्तूबर और जम्मू की ट्रेन 23 अक्तूबर से शुरू होगी।
कानपुर सेंट्रल से ट्रेन (82415) 19 अक्तूबर शनिवार को दोपहर एक बजे चलेगी और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रविवार को दोपहर 3.20 बजे पहुंचेगी। वापसी में मुंबई से यह ट्रेन (82416) रविवार को शाम 4:40 बजे छूटेगी और सोमवार को शाम 7.50 बजे कानपुर आएगी। यह ट्रेन कानपुर से फतेहपुर, इलाहाबाद, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल होकर चलेगी। वहीं जम्मू के लिए ट्रेन (04111) कानपुर से 23 अक्तूबर बुधवार को शाम 5.40 बजे चलेगी। गुरुवार को दोपहर 1.50 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन (04112) गुरुवार रात 10.10 बजे चलेगी और शुक्रवार को शाम 4.30 बजे कानपुर आएगी। यह ट्रेन कानपुर से इटावा, टूंडला, गाजियाबाद, दिल्ली होकर जम्मू जाएगी। इन दोनों ट्रेनों में 18 कोच जिसमें चार जनरल, 10 स्लीपर, एक एसी थर्ड व एक एसी सेकेंड कोच समेत दो एसएलआर (पार्सल यान) होंगे।

Spread the love