Sunday, September 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पंकजा पर टिप्पणी के मामले में धनजंय मुंडे पर FIR

मुंबई : महाराष्ट्र की मंत्री एवं अपनी चचेरी बहन पंकजा मुंडे पर एक चुनाव रैली में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, महिला और बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ एनसीपी नेता की टिप्पणियों वाला विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद बीड जिले के परली बीजेपी अध्यक्ष जुगल किशोर लोहिया की शिकायत पर शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
लोहिया ने शिकायत में आरोप लगाया कि धनंजय ने पंकजा के खिलाफ 17 अक्टूबर को केज तहसील के विडा गांव में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान अश्लील टिप्पणयां की थीं। बीजेपी ने इस बारे में निर्वाचन आयोग और महिला आयोग से भी शिकायत की है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार रात शिरुर-कसार तहसील में एनसीपी नेता का पुतला भी जलाया। दूसरी तरफ, धनंजय मुंडे का कहना है कि जो विडियो वायरल हुआ है, उससे छेड़छाड़ की गई है और वह फर्जी है। उनकी टिप्पणियों को ‘तोड़ा-मरोड़ा’ गया है। धनंजय मुंडे ने उल्टा आरोप लगाया है कि चुनाव जीतने के लिए उनके प्रतिद्वंद्वियों ने उन्हें ‘खलनायक’ के रूप में पेश करने के लिए ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने गुरुवार को भाषण दिया था और क्लिप शनिवार को वायरल हुई। इतना ही नहीं, शिकायतकर्ता ने मेरे भाषण की सीडी भी पुलिस के पास जमा नहीं की है और न ही पुलिस ने इसे प्रमाणित किया है। उन्होंने कहा कि ‘हमने भी इस विवाद पर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने यह दर्ज नहीं की।’
मुंडे ने कहा, विडा में दिए गए मेरे भाषण से छेड़छाड़ की गई और इस काम को हाल में बीजेपी में प्रवेश करने वालों ने अंजाम दिया है। मैंने अपनी बहन का नाम नहीं लिया, मैंने कभी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया, जिससे बहन-भाई के संबंधों पर असर पड़े। यह मेरे राजनीतिक करियर को खत्म करने का प्रयास है। हमारे परिवार में महिला सदस्यों की संख्या काफी है। मैं ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, जो महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाती हो। जिन लोगों ने विडियो को संपादित किया है, उन्हें कम से कम बहन-भाई के पवित्र रिश्ते का तो सम्मान करना चाहिए था। बता दें कि दोनों चचेरे भाई-बहन परली से चुनाव मैदान में हैं। धनंजय एनसीपी से तो पंकजा बीजेपी की उम्मीदवार हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को विधानसभा चुनाव से ऐन पहले इस घटनाक्रम ने माहौल में तनाव भर दिया है।

Spread the love