मुंबई : मंगलवार को पंजाब नैशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चौकसी मामले में विशेष अदालत में दो नई याचिकाएं दायर हुई है। इसे चौकसी के वकील विजय अग्रवाल और अंशुल अग्रवाल ने दायर किया है। इस मामले में अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। अब इस मामले में 23 अक्टूबर को सुनवाई होगी । पहले याचिका में कहा गया है कि चौकसी का पक्ष बिना सुने उसे घोषित अपराधी ठहराना न्याय के अधिकार का उल्लंघन होगा। दूसरी याचिका में चौकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स के सर्वर पर स्टोर डेटा की कॉपी मांग की गई है। यह डेटा सीबीआई ने जब्त किया था।