Tuesday, November 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

जबरन फ्लाइओवर खुलवाने जेसीबी पर चढ़े एनसीपी नेता

मुंबई : रविवार सुबह मुंबई में उस समय अजीब हालात पैदा हो गए जब एनसीपी के मुंबई प्रमुख और अणुशक्ति नगर से एमएलए नवाब मलिक जेसीबी की मदद से जबरन एक फ्लाइओवर को खोलने की कोशिश करने लगे। उन्‍हें ऐसा करने से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी दूसरी जेसीबी पर चढ़कर उन्‍हें मनाते रहे। हालांकि प्रशासन के आश्‍वासन के बाद नवाब मलिक पीछे हट गए और फ्लाइओवर खोलने के लिए मुंबई मेट्रोपॉलिटिन रीजन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) को सप्‍ताह का समय दे दिया। फ्लाइओवर खोलने की अपनी जिद से पीछे हटने के बारे में नवाब मलिक ने कहा, ‘एमएमआरडीए के कमिश्‍नर ने कहा है कि ट्रैफिक सिग्‍नल का कुछ काम बाकी है जो एक सप्‍ताह में पूरा हो जाएगा। हमें भरोसा दिलाया गया है कि एक सप्‍ताह के भीतर जनता के लिए यह पुल खोल दिया जाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम बिना किसी ऐलान के रुकावट हटा देंगे और इसे खोल देंगे।’
इससे पहले रविवार सुबह नवाब मलिक का कहना था, ‘मैं चूनाभट्टी और बीकेसी फ्लाइओवर को आज खोलकर ही रहूंगा इसे जनता के लिए खोलने में जानबूझकर देरी की जा रही है।’ शुक्रवार को उन्‍होंने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके इसका ऐलान भी कर दिया था।
इस फ्लाइओवर का उद्घाटन दो महीने टल चुका है। पिछले महीने ऐसा चुनावी आचार संहिता के लागू होने की वजह से हुआ था। उम्‍मीद थी कि नई सरकार किसी सरकारी समारोह के अंतर्गत इसे जनता के खोलेगी। लेकिन नवाब मलिक का तर्क था कि, ‘2014 में हमारी सरकार ने लोकसभा चुनावों के पहले संताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड बिना किसी सरकारी समारोह के खोल दी ताकि जनता को कोई दिक्‍कत न हो। इस अधूरे काम की वजह से मुंबई की जनता को बहुत दिक्‍कत हो रही है। एमएमआरडीए और महाराष्‍ट्र सरकार दोनों ही लोगों को परेशान कर रहे हैं।’

Spread the love